रिमांड पर पुलिस टीम पर हमले का मुख्य आरोपी- 8 से 10 हमलावरों की तलाश में दबिश

उज्जैन। हथियारों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सोमवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है। रविवार को तराना तहसील के ग्राम बागोदा में मान के कार्यक्रम के दौरान बोलेरो में सवार होकर आए लोगों के पास घातक हथियार हैं। हथियारों की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक आनंद सिंह झाला, छोटेलाल चौहान, आरक्षक भूपेंद्र, सैनिक राहुल और आनंदी ग्राम बागोदा पहुंचे थे। बोलेरो की तलाशी लेने के दौरान उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। देसी कट्टे से दो गोली भी चलाई गई। सहायक उप निरीक्षक आनंद सिंह बाल बाल बच गए। उन्होंने गोली चलाने वाले को पकड़ने का प्रयास किया तभी उन पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया गया। आरक्षक और सैनिकों पर भी डंडे से वार किए गए। पुलिस टीम पर हमला करने के बाद आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल की शिकायत पर 10 से 12 हमलावरो के खिलाफ धारा 307, 353, 332, 427, 294, 25/27 का प्रकरण दर्ज किया और रात में ही हमलावरों की तलाश में दबिश दी गई। उप निरीक्षक एच आर अगोरिया ने बताया कि हमले में शामिल एक आरोपी जीवन पिता बलदेव निवासी बागोदा को हिरासत में ले लिया गया है जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उसने हमले में शामिल अपने साथियों शक्ति पिता बलदेव निवासी बगोदा, हुकम सिंह देवी सिंह, ग्राम आगड़ी, दयाराम पिता मानसिंह,  निलेश पिता कमल, कालू सिंह पिताजी जीतू , अजय पिता बाबूलाल, लाडसिंह उर्फ नाना पिता गंगाराम ,भुरू के नाम बताएं हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।