कलश यात्रा निकालकर किए कुँएं बावड़ी की सफाई

भौरासा। प्रदेश सरकार द्वारा 5 से 15 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।इसके तहत सोनकच्छ तहसील के गांव पोलाय जागीर गांव ने कलश यात्रा के साथ समापन हुआ।इसके तहत गांव के कुँआ बावड़ी की जनप्रतिनिधियों एव ग्रामीणों ने साफ सफाई की गई।एव जल को बचाने के तरीके भी बताए। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेश सोनकर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंग राजपूत,संजय यादव, द्वारा पौधरोपण किया गया।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र मोडरिया,जनपद पंचायत सीओ कुसुम मण्डलोई,सरपंच तेजसिंग यादव,पूर्व सरपंच महिपाल यादव,मुकेश गुर्जर,सचिव प्रेमसिंग यादव,आरामसिंग ठाकुर,राधेश्याम रेकवाल, देवीसिंग यादव,एई परिधि,मनीष खांडे, शुभम यादव,दीपक यादव,कुणाल,हेमंत, तकेसिंग मंत्री डकाच्या, राजेंद्र यादव,मुकेश, मनोज,कमलेश,रवि,केलाश, दीपक,मुकेश गुर्जर,लखनसिंह दरबार, संजय चौधरी, आदि ग्रामीण मौजूद थे।