राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट स्पर्धा में खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण पदक

देवास। किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ओडिशा में 10 से 13 जून तक 12वीं सीनियर पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र के 27 खिलाड़ी ने भाग लेकर 3 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। पेंचक सिलाट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अबरार एहमद शेख ने बताया की मप्र के विभिन्न जिलों के 31 खिलाड़ी का चयन किया गया, जिसमें 27 खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाडियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल एवं देवास खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा पदक प्राप्त करने पर सभी को बधाई दी। दिशा रेड्डी सोलो इवेंट्स में स्वर्ण पदक, लक्ष्मी मालवीय देवास और महेंद्र स्वामी इंदौर ने टैंडिंग फाइट में स्वर्ण पदक, हिमांशु शर्मा, निहारिका राजपुरोहित भोपाल ने रजत पदक फाइट में, भूमिका जैन ने टुंगल में रजत पदक, प्रांजल बुडानिया, हर्ष जयसवाल ने गांडा इवेंट्स में कांस्य पदक और फाइट में हिमांशी जाट इंदौर, अजय कैला रीवा ने कांस्य पदक जीता, जागृति योगी, ऋषभ जायसवाल, धैर्य पांडे, देवास, आसिफ अली, आशू कुमार अपने अपने वर्ग समूह में अच्छा प्रदर्शन किया।