परे रतलाम मंडल की पेंशन अदालत लगी

-अपर मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में हुआ शिकायतों का निराकरण

उज्जैन।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए 18 जून, 2024 को अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद की अध्‍यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पेन्शन अदालत में निर्धारित दिनांक तक कुल 38 आवेदन तथा पेंशन अदालत के दौरान 18 जून, 2024 को 07 आवेदन प्राप्त हुए। सभी 45 प्रकरणों का तत्‍काल निपटारा किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि रेलवे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरो से समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर आवेदन मांगे गये थे। इसमें कुल 45 प्रकरण आए थे। इस दौरान कुल 05 पेंशन पे आर्डर (पी.पी.ओ.) जारी किये गये। जिसे उपस्थित सेवा निवृत कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनरो को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर द्वारा व्यक्तिगत रुप से प्रदान किया गया । अपर मंडल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित सभी रेलवे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरो को आश्वासन दिया कि केवल पेंशन अदालत में ही नहीं बल्कि कार्य दिवसो में भी पेंशनरो की समस्याओ पर कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग द्वारा पुर्ण  सहयोग किया जायेगा । पेंशन अदालत में करीब 60 रेलवे पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर, वरिष्ठ नागरिक उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे । इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी
अम्बालाल लबाना, भागराम मीना, इलंगो पडैयाची, सहायक मंडल वित्त प्रबन्धक गोपाल प्रसाद तिवाड़ी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।