मुख्यमंत्री ने योग दिवस पर बधाई,मंगलकामनाएं दी

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों सहित विश्व के सभी योगप्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं दी हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब से योग दिवस मनाने की घोषणा की तब से योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। राज्य सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को जिले आवंटित किए गए हैं और जहां मंत्री नहीं है वहां प्रशासनिक अधिकारियों को यह जवाबदारी दी गई है। प्रदेश में 21 जून से ही श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान भी शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि यह आनंद का विषय है कि 21 जून को ही सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं। जो भारतीय काल गणना के अनुसार उत्तरायण से दक्षिणायण की ओर प्रवेश करते हैं। यह दिन प्रकृति को समझने और खगोल शास्त्र को समझने का एक अलग अवसर देता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्तरायण की समाप्ति और दक्षिणायण के आरंभ होने की बधाई दी।

हम करें, आप करें सभी मिलकर स्वस्थ शरीर के लिए योग करें

योग दिवस के पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो हलासन, मयूरासन, शीर्षासन और बकासन करते हुये दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज सुबह रोज़ाना की तरह अपने दिन की शुरूआत योग कर की। उन्होंने योगासन करते हुए सभी से रोजाना योग करते की अपील की है।मुख्यमंत्री जी दिनचर्या में शामिल है योग