साथी के साथ मिलकर चुरा चुका था 12 वाहन बिलोटीपुरा से चोरी की गई बाइक पर घूम रहा था बदमाश

उज्जैन। 9 दिन पहले चोरी हुई बाइक पर घूम रहे बदमाश को कार्तिक मेला ग्राउंड से पुलिस ने पकड़ा तो उसने पूछताछ में साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने साथी को हिरासत में लेकर दोनों की निशानदेही पर 6 लाख कीमत के 12 वाहन जप्त कर लिये है। आज दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की सीमा में लगने वाले बिलोटीपुरा से 10 जून की रात बाइक चोरी हो गई थी। बाइक मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत की, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने से पहले जांच-पड़ताल शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें बदमाश बाइक चुराते दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मामले में 18 जून को प्रकरण दर्ज किया और एक बदमाश याकूब उर्फ गंजा पिता एजाज खान 21 वर्ष निवासी अंसारी जमात खाने के पास खंदार मोहल्ला को चोरी की गई बाइक पर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने बेगमबाग में रहने वाली साथी  साहिलअ के साथ मिलकर वाहन चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने याकूब की निशानदेही पर उसके साथी को गुरूवार शाम हिरासत में लिया और दोनों के घर में छुÞपाकर रखे गये चोरी के 12 वाहन (बाइक) बरामद कर लिये। मामले में जीवाजीगंज टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि बदमाशों से बरामद किये गये चोरी के वाहनों की कीमत 6 लाख रूपये अधिक होना सामने आई है। कुछ वाहन एमपी 04 और एमपी 09 सीरिज के मिले है। वहीं एक वाहन कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी करना सामने आया है। याकूब के खिलाफ चोरी, अपहरण, पास्को एक्ट, आर्म्स एक्ट, डकैती जैसे संगीन अपराध पहले से शहर के महाकाल और अन्य थानोें में दर्ज है। वाहन चोरों को पकड़ने और खुलासा करने में एसआई वेदप्रकाश साहू, प्रधान आरक्षक बलवान, आरक्षक पंकज राव, रवि पटेल, महेन्द्र वैष्णव, नवदीप, थानसिंह, दीपेन्द्र, सर्वेश की भूमिका रही है।