परे मंडल प्रबंधक रतलाम-लिमखेडा खंड पर निरीक्षण करने पहुंचे

 

निर्धारित समयावधि में विकास कार्य पूर्ण हो,स्टेशन निरीक्षण किया

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार मंडल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ 20 जून को रतलाम –लिमखेड़ा खंड के साथ ही साथ स्‍टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्‍न क्षेत्रों में किए जा रहे विकासात्‍मक कार्यों के साथ ही साथ अधोसंरचनात्‍मक एवं संरक्षा से संबंधित किए जा रहे कार्यों को देखा।

मंडल रेल प्रबंधक ने रतलाम से लिमखेड़ा के मध्‍य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक पर संरक्षा एवं ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए किए जा रहे विभिन्‍न कार्यों का जायजा लिया। स्‍टेशन पर विभिन्‍न विकासात्‍मक एवं संरक्षा से संबंधित कार्यों का निरीक्षण के दौरान अमृत स्‍टेशन योजना के तहत लिमखेड़ा, दाहोद एवं मेघनगर स्‍टेशन पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

लिमखेड़ा एवं दाहोद स्‍टेशन पर संरक्षा से संबंधित विभिन्‍न बिन्‍दुओं की जांच की गई तथा स्‍टेशन मास्‍टर एवं अन्‍य कर्मचारियों से संरक्षित ट्रेन संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी ली। संरक्षा से संबंधित विभिन्‍न उपकरणों की कार्यशिलता की जांच भी की गई। निरीक्षण के दौरान वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर(समन्‍वय), वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर संकेत एवं दूरसंचार(कार्य), वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्‍य), मंडल इंजीनियर(पश्चिम) सहित अन्‍य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

योग दिवस मनाया-
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर शुक्रवार योग दिवस का मुख्‍य आयोजन मंडल कार्यालय रतलाम स्थित एनेक्‍सी हॉल में किया गया। सामान्य योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योग आसनों का प्रदर्शन मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित सभी शाखा अधिकारियों,अन्‍य अधिकारियों,  पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) की कार्यकारी समिति की सदस्याएँ सहित अन्‍य लोगों द्वारा किया गया। सत्र का नेतृत्व प्रशिक्षित योग शिक्षिका श्रीमती संध्‍या बख्‍शी द्वारा किया। रतलाम मंडल कार्यालय के अतिरिक्‍त मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों एवं
कार्यशालाओं में भी उत्‍साह के साथ योग दिवस मनाया गया तथा बड़ी संख्‍या में अधिकारी एवं कर्मचारी इसमें शामिल हुए।