शहर का नाम रोशन करेंगे सफाई मित्र: महापौर मुकेश टटवाल चाय पर चर्चा कार्यक्रम मे बोल

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन: सफाई मित्र शहर मे अच्छा कार्य कर रहे हैे यही सफाई मित्र एक दिन शहर का नाम रोशन करेंगे। आप सब मिलजुलकर समन्वय बनाकर शहर हित में स्वच्छता का काम करें हम आपकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सफाई मित्र चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कही। आपने कहा कि आपकी समस्याआंे से हम परिचित है जिन समस्याओं का निराकरण हम कर सकते हैं उनका शीघ्र निराकरण किया जायेगा जो शासन स्तर की होगी उनका प्रस्ताव तैयार कर शासन की ओर भेजा जाएगा। सभी सफाई मित्रो को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिले ऐसी व्यवस्था की जायेगी।
सफाई मित्रों ने संवाद कार्यक्रम मे अपनी राय रखते हुए बताया कि विनियमित कर्मचारियो को नियमित किया जाए, ठेका प्रथा समाप्त कर सभी को नियमित किया जाए, त्योहारों पर गंेहु लोन व बोनस की पात्रता भी सभी मिले, साप्ताहिक अवकाश मिले, जो पद खत्म कर दिये है वो पद और बढ़ाये जाएं। कर्मचारियो ने बताया कि हम 31 दिन काम करते है लेकिन वेतन 29 दिन का ही मिलता है उस पर यदि कभी लेट हो जाते है तो वेतन काट दिया जाता है ये बन्द होना चाहिए। पेन्शन का लाभ सभी कर्मचारियो को दिलाना चाहिए।
कर्मचारियो ने बताया कि प्रोविडेन्ट फंड से जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों को पैसा मिलना चाहिए।
उपायुक्त संजेश गुप्ता ने कहा कि महापौर जो निर्देश देंगे उस पर कार्यवाही कर समस्या का निराकरण करेंगे। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक झोन क्र. 2 श्री शिवेन्द्र तिवारी  ने दिया । आभार झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह ने माना। कार्यक्रम मे एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान ने भी मार्गदशन दिया। कार्यक्रम मे एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता, पार्षद श्रीमति लीला वर्मा, श्रीमति बबिता गौैड़, श्री पंकज चौधरी, श्रीमति शाहीन मुजीब सुपारीवाला सहित बड़ी संख्या मे मेट दरोगा एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे ।
—000—