पाटीदार इंटरनेशन स्कूल में टीसी को लेकर मचा बबाल

उज्जैन। पाटीदार इंटरनेशल स्कूल में शुक्रवार को प्रबंधन और एवीबीपी कार्यकर्ताओं के बीच 2 विद्यार्थियों की टीसी लेने-देने की बात पर बबाल मच गया। हंगामा इतना बढ़ा कि वाहन फोड़ दिये गये और मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है। पुलिस पर भी स्कूल प्रबंधन का पक्ष लगने के आरोप लगे है। एसपी ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जांच की बात कहीं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पंवासा थाना क्षेत्र मक्सीरोड पर बने पाटीदार इंटरनेशल स्कूल में 2 विद्यार्थियों का टीसी नहीं देने और 11 वीं कक्षा की फीस भरने का मामला एवीबीपी के महामंत्री आदर्श चौधरी और सह महामंत्री साक्षी यादव तक पहुंचा था। वह कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल प्रबंधन से चर्चा करने पहुंचे। जहां बबाल खड़ा हो गया। स्कूल प्रबंधन ने बाउंसर बुला लिये। हंगामा इतना बढ़ गया कि कुछ वाहनों के कांच फोड़ दिये गये। पंवासा पुलिस के साथ माधवनगर, जीवाजीगंज, चिमनगंज थाना पुलिस को बल भी पहुंच गया। पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और स्कूल प्रबंधन से चर्चा की कोशिश की, लेकिन धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस बीच एबीवीपी के 2 से 3 कार्यकर्ता घायल और बेहोश हो गये। उन्होने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा दिया। पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत किया। एबीवीपी कार्यकर्ता एसपी कार्यालय जा पहुंचे। जहां साक्षी यादव ने बताया कि उसके साथ अभद्रता की गई। स्कूल के सर-मैडम ने उसका हाथ पकड़ लिया। वहीं आदर्श चौधरी का कहना था कि टीसी देने के बदले 11 वीं की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। एसपी ने मामले में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। एबीवीपी ने पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग रखी।