जेब में मिले कच्चे आम से हुई मृतक की शिनाख्त
दैनिक अवन्तिका\ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। राघवी थाना क्षेत्र के तराना फंटा मार्ग पर एक गहरे गड्डे से पुलिस ने लोगों की सूचना पर शव बरामद किया। शव पूरी तरह से सड़ चुका था और दुर्गंध फैल रही थी। वह कंकाल के रूप में बदल चुका था। शिनाख्त के प्रयास करते हुए गुमशुदा लोगों की जानकारी सभी थानों से मांगी गई। इस दौरान सामने आया कि महिदुपर थाने पर 8 जून को गोवर्धन पिता नाथुपुरी गोस्वामी 55 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज हुई है। राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार ने परिजनों को शिनाख्त के लिये बुलाया। उन्होने बताया कि गोवर्धनपुरी मानसिक विक्षिप्त था और आये दिन लापता हो जाता था। वह शव देख उसकी पहचान करने में असमर्थ थे। उन्होने पुलिस को बताया कि गोवर्धन कच्ची आम (केरी) खाता था और जेब में रखता था। वह धोती और चिट बटन का कुर्ता पहनता था। पुलिस ने उसके कपड़े देखे तो परिजनों द्वारा बताये गये होना सामने आये। कुर्ते की जेब से कच्ची केरी मिली। वहीं उसके हाथ की ऊंगलियों के बीच चोंट लगने पर टांके लगने के निशान होना परिजनों ने बताये, वह भी सामने आ गये। इसी आधार पर पुलिस और परिजनों ने शव गोवर्धन का होना पाया और महिदुपर अस्पताल पहुंचाकर डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया। संभावना जताई गई है कि विक्षिप्त होने पर गड्ढे में गिरने से सिर में चोंट लगी और उसकी मौके पर मौत हुई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।टाटा सांघी ब्रदर्स से 50 हजार नगद गायब
उज्जैन। आगररोड पर टाटा सांघी बद्रर्स पर पहुंचे कर्मचारी परवेज पिता हबीब पठान निवासी बिछडोद खालसा ने अपना रूपयों से भरा बेग टेबल पर रखा और अधिकारियों से चर्चा करने लगा। उसे रूपये जामा कराने थे। कुछ देर बाद परवेज ने बेग से रूपये निकाले तो 50 हजार रूपये गायब थे। सांघी बद्रर्स में रूपये गायब होने पर अफरा-तफरी मच गई। मामला चिमनगंज थाने पहुंचने पर पुलिस ने मामले में परेवज की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्र्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार सांघी बद्रर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। जल्द ही मामले का पता लगा लिया जाएगा।