नेट यूजी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेसजनो ने धरना देकर दिया ज्ञापन
देवास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 21 जून को धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय अनुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में एवं पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा श्री राजेंद्र मालवीय की विशेष उपस्थिति में शिवाजी पार्क स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समीप धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा को सोपा ज्ञापन में कहा गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने 4 जून 24 को नेट यूजी 2024 का परिणाम जारी किया कुछ उम्मीदवारों के बड़े हुए अंक के बाद अन्य अनियमितता और पेपर लीक के आरोप से परिणाम प्रभावित हुए हैं । बिहार ,गुजरात और हरियाणा में की गई गिरफ्तारियां से भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से उजागर हुआ है। भाजपा शासित राज्यों में कदाचार के पैटर्न को उजागर करता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन आरोपों को गंभीरता से उजागर किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता तथा एनडीए सरकार की हताशा निष्क्रियता और चुप्पी के खिलाफ ,साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुए पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नर्सिग घोटाले को लेकर एवं बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने जो यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी यह परीक्षा एक दिन पहले मंगलवार 18 जून को ही कराई गई थी इसमें देश भर के 317 शहरों में 1205 सेंटर 24 लाख से अधिक छात्र-छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा रद्द कर देने से होनहार छात्राओं के साथ भी अन्याय हुआ है।