पल्स पोलियो का तीन दिवसीय अभियान आज से शुरू
सुसनेर। भारत को पोलियों मुक्त देश घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे पडोसी देशो में पोलियों के मरीज मिलने से भारत सरकार के द्वारा पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाने के लिए 23 जून को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। 23,24 व 25 जून को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभिायान में 0 से 5 वर्ष तक बच्चो को पल्स पोलियो दवा पिलाने को लेकर स्वास्थ विभाग ने तैयारिया शुरू कर दी है।
इन तैयारियो स्वास्थ विभाग ने कर्मचारियों की तैनाती तथा उनको बूथो की डूयटी की जानकारी दी जाकर विभागीय निद्वेश जारी किऐ जा चूके है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को सिविल अस्पताल सुसनेर में आयोजित की गई। स्वास्थ विभाग इस अभियान के तहत इस बार पोलियो की दवाई पीने से कोई भी बच्चा छूट न जाऐ इसको लेकर विशेष तैयारी की है। मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजीव कुमार बरसेना के अनुसार पल्स पोलियो अभियान में 23 जून को पोलियो की दवाई के लिऐं बनाऐ गऐ 163 बूथो पर दवाई पिलाई जाऐगी, जिसके लिए 336 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इस दिन के लिऐं 19 हजार बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । इस कार्य के लिऐं 17 सुपारवाईजर नियुक्ति किऐ गऐ है जो इस कार्य की सतत निगरानी करेगे। 2 मोबाईल टीम बनाई गई है दूर दराज के इलाको में जाकर बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाऐंगी। आवागमन वाले क्षेत्र में जिसमें बस स्टेन्ड सहित अन्य क्षेत्र आते है इनसे गुजरने वाले बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने के लिऐं 3 ट्रांजिस्ट टीम बनाई गई है जो आवागमन वाले क्षेत्रो में जाकर पोलियो की दवाई पिलाऐगे। पूर्व ही तरह इस बार भी ईट भटटे,घुमकड जाति के लोग,तथा निर्माण क्षेत्रो में जाकर बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।अभियान के दूसरे दिन 24 व 25 जून को घर-घर जाकर बच्चो को दवाई पिलाई जाऐगी । इसके तहत स्कूलो में जाकर बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही कर्मचारियों के द्वारा प्रचार प्रसार के पोस्टर भी लगाया जा रहे है। अभियान को लेकर समस्त सामाजिक संगठन, राजनीतिक संस्थाएं, नगर परिषद, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सभी इसमें सहयोग प्रदान करेंगे।