दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन संभाग के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव 27 जून को होने वाले हैं। इसमें 11 डायरेक्टर के लिए अभी तक 33 आवेदन जमा होने की जानकारी मिली है।
नाम वापसी के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कितने लोग चुनाव मैदान में है। संभावना है दो पैनल मुख्य रूप से चुनाव लड़ेगी। चुनाव 3 साल के लिए होंगे। 27 जून की सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है। उसके तत्काल बाद शाम 4 बजे तक मतगणना शुरू कर दी जाएगी व मतगणना पूरी होने के बाद हाथों हाथ परिणाम की घोषणा होगी। 
252 व्यापारी मतदाता चुनेंगे डायरेक्टर
1 जुलाई को अध्यक्ष-सचिव चुने जाएंगे
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसन्न जैन ने बताया कि एसोसिएशन में करीब 252 व्यापारी मतदाता है। 11 डायरेक्टर का चयन होने के बाद 1 जुलाई को इनमें से ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष आदि चुने जाएंगे। उल्लेखनीय है कि यह मार्केट संभाग का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। इसलिए यह चर्चा में बना रहता है। 
अब तक ये लोग जता चुके उम्मीद्वारी
जानकारी के अनुसार अब तक प्रसन्न जैन, मनीष चौधरी, सुनील श्रीमाल, विनोद कुमार जैन, अशोक राजवानी, शरद कोठारी, श्रीपाल सकलेचा, मनोज जैन, प्रमोद जैन, राजेंद्र पगारिया, सौरभ जैन,  अमृत मोटवानी, संतोष कोठारी, राहुल सौगानी,  अंकुर गादिया, राजेश कुमार जैन, राजेश जैन, राजेंद्र  जैन, अमित बांठिया, अंकित जैन, प्रकाश चंद माहेश्वरी, कमल कुमार चाणोदिया, जयराम जयसिंघानी, मनोज भाटिया, श्याम सुंदर मेडतवाल, संदीप माहेश्वरी,  राकेश काकानी, पवन कुमार अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, पंकज परमार, पुरुषोत्तम दास छ्बलानी, संदीप जैन, हितेश सेठी ने उम्मीद्वारी जताई है।