राजस्थान में पुजारी सुरक्षा एक्ट के लिए सीएम भजनलाल को महासंघ का पत्र-उज्जैन के पुजारियों में नाराजगी,दबंगों पर कार्रवाई की मांग
दैनिक अवंतिका उज्जैन। राजस्थान में पुजारियों की सुरक्षा के लिए पुजारी सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग करते अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन के पंडित महेश पुजारी ने की है। इस संबंध में उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल को पत्र भी लिखा है।
पंडित महेश पुजारी ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से वे देश के पुजारियों के हितों की रक्षा व उनके मान सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है तथा कश्मीर से कन्याकुमारी तक महासंघ पुजारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षशील हैं। राजस्थान के छीपाबड़ौद बारां, केशोरायपाटन, बूंदी, बांसवाड़ा और भरतपुर में दबंगों द्वारा पुजारियों को लाठियों से पीटने की घटना की निंदा करते हुए आपने सीएम से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। राजस्थान सरकार के साथ भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी पुजारियों की सुरक्षा के लिए पुजारी सुरक्षा एक्ट बनाने की मांग की गई हैं ताकि दबंग लोग पुजारियों को अनावश्यक परेशान न करे।