11 साल बाद सहकारी समितियों का होगा चुनाव, 24 जून से प्रक्रिया
उज्जैन। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों मे एक बार फिर चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। समितियों में 11 साल बाद चुनाव के आसार बने हैं। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने इसका कार्यक्रम जारी किया है। जिसमें 24 जून से 9 सितंबर के बीच ये चुनाव आयोजित होंगे।
प्रक्रिया चार चरणों में
यह चुनाव प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित कराई जाएगी। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के साथ ही जिला सहकारी बैंक के संचालक मंडल के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे। इसके पहले वर्ष आखिरी बार 2013 में चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल 2018 तक था, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए सिरे से चुनाव नहीं कराए जा सके और समितियों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है। नियम है कि सहकारी संस्थाओं में प्रशासक का कार्यकाल 2 साल से अधिक नहीं हो सकता, लेकिन प्रदेश में पिछले 6 साल से सभी सहकारी संस्थाएं प्रशासकों के अधीन हैं। पहले सरकार चुनाव कराने को तैयार नहीं थी। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं। जिसकी वजह से सरकार को चुनाव कराए जाने के निर्देश हुए हैं। समितियों में चुनाव के लिए चार महीने पहले भी प्रक्रिया शुरू की गई थी। भोपाल से इसके लिए कार्यक्रम जारी किए गए थे। जिसके चलते समितियों से सहकारी विभाग ने पूरी जानकारी मंगाई थी और शासन को भेजी गई थी। फरवरी महीने में जिला स्तर पर भी कलेक्टर ने कर्मचारियों को चुनाव कराने के लिए लिस्ट बनाने के लिए कहा था। इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और करीब तीन महीने से अधिक समय लोकसभा चुनाव में चले गए। अब चुनाव के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू की जा रही है, माना जा रहा है कि इस बार चुनाव होंगे।