पहले दिन ही करीब 85 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ,तीन दिन चलेगा

-आज और कल घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएंगे दल

उज्जैन। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार को जनप्रतिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने शुभारंभ किया। इस दौरान 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई है। प्रथम दिन जो बच्चे दवाई पिलाने से वंचित रहे हैं उन्हें सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता घरों पर जाकर दवाई पिलाएंगे।

रविवार को पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, चरक भवन पर बजे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। दवा पिलाने के लिए जिले भर में बूथ बनाए गए हैं। प्रथम दिन ही जिले में करीब 85 प्रतिशत 0-5 वर्ष उम्र के बच्चों को दवा की दो बूंद दे दी गई है।

लक्ष्य 2.88 लाख बच्चों का-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अशोक पटेल के मुताबिक जिले में करीब 2 लाख 88 हजार 0-5 वर्ष के बच्चे हैं। इनमें से प्रथम दिन अपरांह 4 बजे तक 1.91 लाख बच्चों को दवा पिलाने की जानकारी सामने आ चुकी थी। यह आंकडा शाम तक करीब 85 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया जाएगा ऐसी उम्मीद है। अभियान 5 बजे तक जारी रहेगा उसके बाद देर शाम तक रिपोर्टिंग होती रहेगी। सोमवार एवं मंगलवार को शेष बचे बच्चों को घर-घर जाकर और ढूंढकर दवा पिलाना है।

 

इन्होंने दवा पिलाकर किया शुभारंभ-

उज्जैन-आलोट लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज ,उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने किया। इस अवसर पर संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी बच्चों को अपने हाथों से दवा पिलाई।

भारत पोलियो मुक्त,पडोसियों से खतरा-

भारत वर्ष विगत 12 वर्षों पूर्व पोलियो मुक्त हो चुका है, किन्तु विश्व स्तर पर अभी भी पोलियो वायरस का बच्चों में संक्रमण अभी हमारे आसपास के देशों में विद्यमान है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने इस वर्ष पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया है। समस्त माता-पिता, अभिभावकों से अपील है कि अपने 0 से 5 वर्ष उम्र के सभी बच्चों को नजदिकी पोलियों बूथ पर ले जाकर पोलियों की दवाई अवश्य पिलाएं।

आज और कल घर –घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता-

23 जून को पोलियो की दवाई पीने से वंचित बच्चों को आगामी 24 व 25 जून को घर-घर जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जायेंगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़िया एवं घुम्मकड़ आबादी स्थलों पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जाएगा।

 

ये भी रहे मौजूद-

इस दौरान जगदीश पांचाल, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग डॉ. दीपक पिप्पल, स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग उपसंचालक डॉ. सब्यसाची तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर . के. पाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. परमार, डॉ. निधि जैन सहित सभी गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल रहे।