दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में कार्यरत निजी सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल के गार्ड लगातर पैसे लेने के मामलों में पकड़ा रहे हैं। एक और गार्ड मंदिर के पालकी गेट से श्रद्धालु को पैसे लेकर दर्शन कराते हुए पकड़ाया है। इस गार्ड का किसी ने मोबाइल से वीडिया बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर भगवान महाकाल की पालकी रखने के स्थान पर बने गेट से निजी सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल का गार्ड जो कि ड्यूटी पर काले रंग की ड्रेस भी पहने हुए है। एक पीले रंग केे सोले में आए श्रद्धालु को पैसे लेकर निकालते साफ दिख रहा है। 
एक नहीं दो गार्ड तैनात थे गेट पर दूसरा 
आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था
गार्ड ने उससे कहा कि यहां से जाकर आगे से दर्शन कर लीजिए। इतना ही नहीं गेट पर दो गार्ड तैनात थे। पैसे लेने वाला गार्ड बेरिकेड्स के वहां खड़ा है और दूसरा आगे खड़ा होकर देख रहा था कि कोई आ तो नहीं रहा है। ये मामला भी मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है और उन्होंने सुरक्षा एजेंसी को कार्रवाई करने को कहा है।