कालभैरव में दर्शन की 1 किलो मीटर लंबी कतार, 4 घंटे में नंबर आ रहा -रविवार को महाकाल सहित उज्जैन के प्रमुख मंदिरों रही भीड़
दैनिक अवंतिका उज्जैन। प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में रविवार को दर्शन के लिए मंदिर के बाहर घूमकर करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। मानो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
इतनी भीड़ थी कि लाइन में लगने के बाद लोगों को 3 से 4 घंटे दर्शन में लग रहे थे। गर्मी में लोग परेशान अलग हो गए। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा व चर्चित मंदिर कालभैरव का है जहां लोग दर्शन के लिए उमड़ते हैं। क्योंकि भगवान काल भैरव को मदिरा का भोग लगता है। इसलिए इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए हर कोई आतुर रहता है। यहीं कारण है कि अभी महाकाल मंदिर के बाद सबसे अधिक भीड़ इसी मंदिर में हो रही है।