आईजी कार्यालय के सामने से किया था अगवा दोस्तों के साथ शाजापुर से गिरफ्त में आया छात्रा का अपहरणकर्ता
उज्जैन। दिनदहाड़े आईजी कार्यालय के सामने से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण करने वाले युवक को 2 दोस्तों के साथ पुलिस ने 36 घंटे की तलाश के बाद शाजापुर से गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण में प्रयुक्त कार भी जप्त की गई है। छात्रा सुरक्षित मिली है। आज आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शुक्रवार को विक्रम विश्वविद्यालय केम्पस से एमएससी 6 सेमेस्टर की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का आईजी कार्यालय के सामने से कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 8447 में सवार होकर आये युवक ने अपहरण कर लिया था। छात्रा की छोटी बहन को धक्का देकर युवक ने जबरदस्ती कार में बैठाया था। घटनाक्रम के बाद अपहरणकर्ता का नाम आदर्श उर्फ शुभम पिता रामेशचंद्र नायक निवासी ग्राम इटावा तराना हाल मुकाम विवेकानंद कालोनी सामने आया था। माधवनगर पुलिस ने अपहृत छात्रा की छोटी बहन की शिकायत पर धारा 365, 341 का प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे थे। वहीं मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया था। 36 घंटे बाद शनिवार-रविवार रात पुलिस को सफलता मिल गई। शाजापुर से अपहरणकर्ता आदर्श नायक, उसके 2 साथी गोविंद पाटीदार, अजय पाटीदार निवासी ग्राम कनार्दी तराना को गिरफ्तार कर छात्रा को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार जप्त की है। पूरे मामले का ट्रेस करने में थाना प्रभारी राकेश भारती, एसआई सालगराम चौहान और उनकी टीम की भूमिका रही। पहले से थे परिचित, शादी करना चाहता था युवक एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि आदर्श और छात्रा पहले से परिचित थे। आदर्श ने शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों का परिवार एक समाज का होकर तराना तहसील का ही रहने वाला है। छात्रा ने शादी से इंकार कर दिया था, जिसके चलते आदर्श ने उसके अपहरण की साजिश रची। आरोपी का पता लगाने के लिये सायबर की मदद भी ली गई थी। एसआई चौहान के अनुसार आरोपी और उसके दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। छात्रा परिवार के साथ विवेकानंद कालोनी में किराये से निवास कर पढ़ाई कर रही है। कार पर लगाई थी फर्जी नबंर प्लेट मामले का खुलासा करते हुए टीआई राकेश भारती ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जिस कार से छात्रा का अपहरण किया गया था, उस लगी नबंर प्लेट फर्जी लगाई गई थी। गोविंद कार चलाकर लाया था। वहीं अजय ने छात्रा की रैकी की थी। शाजापुर में अपहरणकर्ता को सरंक्षण देने वालों की तलाश की जा रही है। उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा।