सभी जातियों में गरीब, यदि उन्हें आरक्षण मिलता है तो कोई आपत्ति नहीं- केंद्रीय मंत्री अठावले
इंदौर। हमारी सरकार पांच वर्ष तक चलने वाली है। बार-बार यह बताया जा रहा है कि सरकार नहीं चलेगी। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार समर्थन वापस लेंगे। लेकिन कोई भी समर्थन वापस नहीं लेगा। पिछली सरकार में भी भाजपा को एनडीए का साथ मिला है। मेरा छोटा सा दल है, एक भी लोकसभा में सदस्य नहीं है। फिर भी मुझे मौका मिला है। क्योंकि मेरी पार्टी सभी राज्यों में काम करती है।
यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने रेसीडेंसी कोठी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। साथ ही बताया कि आंबेडकर ने दलितों की लड़ाई लड़ी, देश का संविधान लिखकर योगदान दिया है। देश का संविधान कोई बदल नहीं सकते हैं।
सभी वर्गों को आरक्षण तो भी नहीं है हमारा विरोध
राज्यमंत्री अठावले ने बताया कि यदि जाति के आधार पर जनगणना होती है और सभी की जनसंख्या कितनी है पता चल जाता है। यदि ऐसा निर्णय होता है कि हर जाति को आरक्षण मिले तो हमारा कोई विरोध नहीं है।
हर जाति में गरीब लोग रहते हैं। वहीं अजीत पंवार को लेकर कहां कि उनका एक ही लोकसभा सदस्य बना था। नरेंद्र मोदी ने उनको राज्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया था। लेकिन कैबिनेट मंत्री पद चाह रहे थे।
महाराष्ट्र के विधानसभा में एनडीए 170-180 सीटों पर जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी।