पंजाब से तिरपाल ढंककर गो तस्करी, खरगोन में 9 गिरफ्तार
खरगोन। खरगोन जिले में गो तस्करी के मामले में महेश्वर पुलिस ने कार्रवाई की है। ट्रकों में तिरपाल ढंककर गोवंश को पंजाब से महाराष्ट्र के बूचड़खानों तक ले जाया जा रहा था। गोवंश से भरे वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इन वाहनों में निर्ममतापूर्वक भरे गए 50 गोवंश को मुक्त कराया है। सभी तस्कर पंजाब के हैं।
महेश्वर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर अमृतसर से आए तीन ट्रक (पीबी 02-सीआर 9192), (पीबी 11-सीयू 3635), (पीबी 13-एआर 1499) और आयशर वाहन (पीबी 02-इएल 8277) को एबी रोड पर काकड़दा चौकी के पास रोका गया। वाहनों पर ढंकी तिरपाल खोलकर जांच की गई तो अंदर ठूंस-ठूंसकर भरे हुए गोवंशी मिले।
पूछताछ में चालकों व वाहन में सवार लोगों ने बताया कि गोवंश को वध के लिए मजीठा अमृतसर से सुखदेवसिंह उर्फ काका व जान द्वारा भरवाकर सोलापुर (महाराष्ट्र) तरफ ले जाने लिए भेजा गया है।
इसके बाद पुलिस ने 50 गोवंश को मुक्त कराया और 11 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।