एमपीएल-2024 में स्टेडियम के बाहर पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी समेत दो घायल
एंट्री नहीं मिलने पर भड़के लोग, पुलिस ने खदेड़ा, जबलपुर लॉयंस ने जीता खिताब
ब्रह्मास्त्र ग्वालियर
ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात एमपीएल-2024 के फाइनल मैच के दौरान हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलने पर पथराव कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। झड़प में एक युवक और पुलिसकर्मी घायल हो गए।
रविवार को प्रतियोगिता का अंतिम व निर्णायक मुकाबला भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस के बीच खेला गया। जबलपुर लॉयंस ने भोपाल लेपर्ड्स को 216 रन पर समेटकर खिताब जीत लिया। इससे पहले भोपाल लेपर्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जबलपुर लॉयंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। अभिषेक पाठक ने 62 बॉल पर 12 चौके और 11 छक्कों की मदद से 142 रन बनाए। अभिषेक और अर्पित गौड़ ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 84 रन की पार्टनरशिप की। अर्पित ने 16 गेंदों में 43 रन बनाए। इनमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। दरअसल, मैच देखने के लिए एमपीसीए (मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने आॅनलाइन मुफ्त टिकट की व्यवस्था की थी।