स्विफ्ट डिजायर कार में भरी थी देशी-विदेशी शराब – पुलिस ने घेराबंदी की तो भाग निकले दो युवक

उज्जैन। शिफ्ट डिजायर कार में सोमवार-मंगलवार रात अवैध शराब की पेटियां भरी होने की सूचना पर तराना पुलिस ने घेराबंदी की। कार का पीछा किया गया लेकिन उसमें सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर जंगल में भाग निकले।
तराना थाना पुलिस में बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि ग्राम चांद काकरिया के रास्ते स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सी एल 3869 में शराब भरकर लाई जा रही है। एसआई हरिराम अंगोरिया ने टीम के साथ घेराबंदी की। कार में दो युवक सवार थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने रफ्तार तेज कर ली। एसआई ने टीम में शामिल पुलिसकर्मी प्रकाश मिश्रा, शंकरसिंह और ब्रजेश के साथ कार का पीछे किया। पुलिस को पीछा करते देख कार में सवार 2 युवक ग्राम गवली पुलिया तक पहुंचे और कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल जंगल में भाग निकले। पुलिस ने कार जप्त की है। जिसमें से 9 पेटी देशी शराब की और 6 पेटी बियर की बरामद हुई है। एसआई अंगोरिया ने बताया कि बरामद शराब और कार की कीमत 4.50 लाख से अधिक होना सामने आई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर भागे आरोपियों का पता कार नंबर के आधार पर लगाया जा रहा है। पिता-पुत्र ने घर में छुपा रखी थी शराब महिदपुर थाना पुलिस ने भी ग्राम मुंडला पर्वत में सोमवार रात एक मकान पर दबिश मारी। पुलिस को सूचना  मिली थी कि मकान में अवैध शराब छुपाकर रखी गई है। दबिश के दौरान पुलिस को मौके से देशी शराब के 308 क्वार्टर, 24 बीयर की की केन मिल गई। मौके से मकान मालिक ईश्वरसिंह राजपूत और उसके पुत्र लखन को हिरासत में लिया गया। जिनके खिलाफ अवैध शराब कारोबार में लिप्त होने पर आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया। एसआई सुखसेन अरियाम ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 24 हजार से अधिक की होना सामने आई है। आबकारी टीम ने पकड़ी 9 लाख की शराब सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बडगारा में एक खेत पर बने मकान पर दबिश देकर 200 पेटी देशी-विदेशी शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक वंदनासिंह मोर्य ने बताया कि बरामद शराब में 130 पेटी देशी शराब, 25 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, 25 पेटी गोवा, 4 पेटी लंदन प्राइड वोदका और 11 पेटी बोल्ट बीयर की है। जिसकी कीमत 9 लाख रूपये होना सामने आई है। मामले में मौके से आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है।