परीक्षा देने में नाकाम रही छात्र ने किया सुसाइड
– कक्षा दसवीं में आई थी सप्लीमेंट्री, पुलिस कर रही जांच
उज्जैन। कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही छात्रा को बीती रात परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है।
गधा पुलिया पर रहने वाले सचिन परमार ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बहन वर्षा परमार को उपचार के लिए रात में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। वर्षा इंदौर गेट स्थित प्राइवेट स्कूल से कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। उसे सप्लीमेंट्री आई थी। लेकिन वह सप्लीमेंट्री का एग्जाम नहीं दे पाई थी। उसे परीक्षा तिथि का पता नहीं चला था और एग्जाम हो गई जिसके चलते वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। रात में गेहूं में रखने वाली गोलियां खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। परिजनों ने एग्जाम नहीं दे पानी की वजह से आत्महत्या कदम उठाना बताया है। मामले की जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
जहरीला पदार्थ खाने वाली महिला की मौत
राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम पाडी खेड़ी से मंगलवार देर शाम रुकमा बाई पति तूफान सिंह 25 वर्ष को गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसकी कुछ घंटे चले उपचार के बाद मौत हो गई। माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि रुकमा बाई ने जहरीला पदार्थ खाया था। वह नव विवाहित थी संभवत पारिवारिक विभाग के चलते उसने मौत को गले लगाया है। मामले की जांच राघवी थाना पुलिस को सौपी जाएगी।