जनपद पंचायत ब्यावरा में भ्रष्टाचार चरम पर
ब्यावरा/राजगढ़ । राजगढ़ जिले के जनपद पंचायत ब्यावरा में मध्य प्रदेश शासन की जनहितैषी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कई सरपंचों ने आज बीआरसी भवन में आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए ब्यावरा जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया। सरपंचों ने आरोप लगाया कि विगत 7 – 8 माह से ब्यावरा जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
जनपद सीईओ द्वारा जनपद सदस्य निधि की फाइले जिसमे सीसी सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण कार्य, कपिल धारा, स्वच्छता, मास्टर, जीरो टैग जैसी कई हितग्राही मूलक कार्यों की फाइलें विगत एक सप्ताह से कमीशन खोरी के चलते पेंडिंग पड़ी हुई है। सरपंचों ने आरोप लगाया है कि दो जीआरएस और सेक्टर इंजीनियर के माध्यम से कमीशन की मांग की जाती है। जनपद पंचायत सीईओ द्वारा हितग्राही मूलक काम एवं बिलो के भुगतान की राशि पेंडिंग पड़ी हुई है। प्रत्येक फाइल पर करीब सात से दस प्रतिशत की राशि की मांग दलालों के द्वारा की जा रही है जीणोद्धार तालाब के लिए राजगढ़ कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा एस जारी की गई मगर अप्रूवल और मस्टर कमीशन के चक्कर में उलझा हुआ है। गरीब हितग्राहियों को म.प्र.शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत अतरालिया के झारखेड़ी सरपंच ने बताया कि कमीशन नहीं देने के कारण ग्राम पंचायत अतरालिया में शमशान निर्माण के पुराने बिल की फाइल आज तक अटकी हुई है जिसकी तीन बार राशि आ चुकी लेकिन कमीशन के कारण आज तक भुगतान नहीं हुआ है।