पल्स पोलियों अभियान का हुआ समापन, दस्तक अभियान की हुई शुरूआत
सुसनेर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 23 जून से आयोजित पल्स पोलियों अभियान का मंगलवार को समापन हो गया। अभियान के तहत ब्लॉक सुसनेर का 19 हजार बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य था। लक्ष्य से अधिक बच्चों को सुसनेर ब्लॉक में पोलियों की दवा पिलाई गई है। वही 25 जून से 27 अगस्त तक आयोजित होने वाले दस्तक अभियान की मंगलवार को शुरूआत हो गई। दस्तक अभियान में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, उपचार, प्रबंधन एवं रेफरल सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान के तहत इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है ताकि कोई भी? बच्चा छूटे नहीं। अभियान में 16 हजार से अधिक पांच साल तक के बच्चों में होने वाली? बाल्य-कालीन बीमारियों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के? कर्मचारी प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण करेगे एवं विटामिन ए की दवाई पिलाएगें। साथ अन्य दिवसों में मापअप डे का आयोजन कर बच्चों को विटामीन ए,दस्त वाले बच्चों को जींक,ओआरएस का वितरण व अन्य बच्चों को ओआरएस का वितरण िकया जाएगा। यह कर्मचारी बच्चों के बीमार होने पर उनके? माता-पिता को उचित परामर्श देंगे और इलाज की जरूरत होने पर? अस्पताल पहुंचाने में भी मदद करेंगे।? अभियान में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ह्यएह्ण अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को दी जाएगी। अभियान ग्रामीण क्षैत्रों के साथ नगरीय क्षैत्र में चलाया जाएगा। िपछले दस्तक अभियान के अंतर्गत अल्प,मध्यम एवं गंभीर बच्चो का फालोअप किया जाएगा। साथ ही गर्भवती माताओं को चिंहित कर उचित परामर्श दिया जाएगा। पल्स पोलियों अभियान के समापन पर जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमति प्रेमलता डाबी, मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,जिला कम्प्यूटर आपरेटर हेमंत मालवीय के द्वारा अभियान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।