कपिलेश्वर घाट निर्माण का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण कर दी हिदायत
सारंगपुर। शहर में नगर पालिका द्वारा प्रसिद्ध एवं प्राचीन कपिलेश्वर मंदिर के घाट पर घाट एवं सड़क का निर्माण किया जा रहा है। नई नगर परिषद बनने के बाद शहर में तेजी से काम शुरू हो गया है। घाट पर कराए जा रहे काम की गुणवत्ता को देखने के लिए मंगलवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार और नगर पालिका के इंजीनियरों को हिदायत दी कि काम की गुणवत्ता और मटेरियल की क्वालिटी में किसी भी तरह का समझौता न किया जाए। निरीक्षण करते समय नपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण पर इस तरह का काम करना है, जिससे लोगों को सुविधा मिले। पहले बनाई गई सडकों में कुछ ही दिनों बाद गड्ढे उभरने लगते थे, लेकिन अब अच्छी क्वालिटी का काम होगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे। नपाध्यक्ष ने कहा कि यदि कहीं ऐसा लगता है कि निर्माण की गुणवत्ता में कमी है तो लोग खुद आकर शिकायत कर सकते हैं। तत्काल काम को सुधरवाया जाएगा। इस मौके पर स्वच्छता सभापति अमित गिरजे, पार्षदगण बाबूलाल अहिरवार, गोपाल पाल, राकेश पुष्पद, कमल शर्मा, सुनील बागवान, भानुसिंह लाववंशी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया व नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। 12