जंगल में मवेशी चराने गये वृद्ध पर गिरी आकाशीय बिजली
उज्जैन। मवेशी चराने गये वृद्ध पर बुधवार को आकाशीय बिजली गिर गई। वृद्ध की झुलसने से मौके पर मौत हो गई। जंगल से गुजरते ग्रामीणों ने घटनाक्रम देखा तो पुलिस को सूचना दी। चौकीदार की मदद से मृत वृद्ध की पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई।
मामला कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ा के जंगल नदी किनारे का होना सामने आया है। एएसआई प्रेम खाटकिया ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि जंगल में गिरी आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के चौकीदार को बुलाया गया। उसने मृतक वृद्ध की पहचान बद्रीलाल पिता भंवरलाल चौधरी 65 वर्ष निवासी ग्राम शीलाखेड़ी के रूप में की। परिजन सूचना मिलने पर पहुंच गये थे। उनका कहना था कि मवेशी चराने जंगल आये थे। प्रतिदिन सुबह मवेशी लेकर घर से निकलते थे और दोपहर बाद लौट आते थे। एएसआई खाटकिया ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि तेज बारिश से बचने के लिये वृद्ध पेड़ के नीचे खड़ा था। बिजली पेड़ पर गिरी और नीचे तक आई। पेड़ पर बिजली गिरने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। मामले में मर्ग कायम कर वृद्ध का पोस्टमार्टम कराया गया है। इधर करंट लगने से वृद्धा की गई जान भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गौंसा में बुधवार दोपहर करंट लगने से जमुनाबाई पति कालू चौधरी 50 वर्ष की मौत हो गई। एसआई शोभाराम किरार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। जहां परिजनों ने बताया कि जमुनाबाई पंखा चालू करने के लिये स्वीच बोर्ड में पीन लगा रही थी, उसी दौरान करंट लगा है। करंट लगने से हुई मौत का एक मामला नागदा थाना क्षेत्र की इंदिरा कालोनी से सामने आया। पुलिस के अनुसार 9 वर्षीय बालिका अलीशबा पिता शाहरूख खान समीप रहने वाली परवीन बी पति फारूख शाह के घर की छत पर खेल रही थी। जहां खुले बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मामले में धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।