नगर में प्रतिदिन जलप्रदाय सीमित संसाधनों द्वारा सफल1 वर्ष पूर्ण भरावा
खाचरौद। नगर में प्रतिदिन पेयजल नागरीको को प्रदान करने का जो संकल्प परिषद द्वारा लिया गया था। उसे पूरी निष्ठा के साथ नपा परिषद द्वारा पूर्ण किया गया है। उक्त जानकारी को देते हुवे नपाध्यक्ष गोविंद भरावा बताया गया कि प्रतिदिन जल सप्लाय को सफलतम 1 वर्ष हुवें है। शासन की अमृत 2 योजना अंर्तगत 572 लाख की लागत से नगर के उन क्षैत्रो में जहॉ पर पाइप लाइन नही है वहॉ पर लाइन डालकर पानी उपलब्ध कराया जाना है। नगर में नवीन पानी की टंकीयो का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है शीघ्र ही नगर के उन क्षैत्रो में जहॉ पानी पहुॅच पा रहा है। वहॉ पाइप लाइन को डालकर पानी का सप्लाय प्रतिदिन किया जायेगा। अध्यक्ष भरावा द्वारा नगर के नागरिको से अपील की है कि वर्तमान में नगर में कई स्थानों पर पानी व्यर्थ ढूल रहा है, नागरिक अपने नलों में टोटियां लगाए, पानी का अपव्यय बन्द करें तथा नगर में कई घरों में अवैध नल लगे हुए हैं वह अपने कनेक्शन वैध करा लेंवे। जिससे नगर पालिका और अधिक जलप्रदाय की व्यवस्था को सुदृढ़ बना सकें। अध्यक्ष भरावा द्वारा नगर के नागरिको से अपील की है कि वर्तमान में नगर में कई स्थानों पर पानी व्यर्थ ढूल रहा है, नागरिक अपने नलों में टोटियां लगाए, पानी का अपव्यय बन्द करें तथा नगर में कई घरों में अवैध नल लगे हुए हैं वह अपने कनेक्शन वैध करा लेंवे। जिससे नगर पालिका और अधिक जलप्रदाय की व्यवस्था को सुदृढ़ बना सकें।