डीएवीवी के स्ववित्त कर्मचारी संगठन संघ निर्विरोध हुआ निर्वाचित

 

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्ववित्त संस्थान कर्मचारी (गेर शिक्षक) संघ के पदाधिकारी के निर्वाचन 2024 के अंतर्गत चुनाव घोषित किए गए थे।
जिसकी अधिसूचना दिनांक 13 जून 2024 को जारी की गई थी। निर्वाचन समिति के सदस्य डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ लक्ष्मण शिंदे, डॉ रविंद्र यादव, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ धीरज मंडलोई एवं अनुराग द्विवेदी थे।

निर्वाचन समिति द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया था जिसमें नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिनांक 25 जून 2024, समय शाम 5:00 बजे तक था। अंतिम तिथि तक कुल 11 नामांकन जारी किए गए।
प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 26 जून 2024 को की गई एवं 09 नामांकन वैध पाए गए। जमा सभी नामांकन सशक्त पैनल के उम्मीदवारों के थे।
26 जून 2024 को निर्वाचन समिति की बैठक मैं संघ के कुल 09 पदों पर प्राप्त 09 वैध नामांकन पत्र के समक्ष कोई प्रतिद्वंदी न होने के कारण मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हो हो सकी। जिसके फलस्वरुप सशक्त पैनल के सभी 9 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी के पदवार नाम इस प्रकार हैं:-
दीपक सोलंकी (अध्यक्ष)
गजेंद्र परमार (महासचिव)

मुकेश गुप्ता (उपाध्यक्ष 01)

सुरेंद्र मिश्रा (उपाध्यक्ष 02)

जितेन्द्र सिंह भाटिया (उपाध्यक्ष 03)

सोहेल परवेज (सचिव 01)
मनीष कुमार शर्मा (सचिव 02)
संतोष मौर्य (सचिव 03)
विनय यादव कोषाध्यक्ष

निर्वाचन समिति द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी का निर्विरोध घोषणा पत्र सोपा गया। साथ ही आगामी कार्यकाल के लिए दायित्वों को निर्वाह करने के लिए बधाई दी गई।