जहरीला पदार्थ खाने के बाद पत्नी का किया कॉल -अस्पताल में हुई मौत, आर्थिक रूप से था परेशान

उज्जैन। घर से निकला ठेकेदार केडी पैलेस पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पत्नी को कॉल किया। भाई पहुंचा और उसे उपचार के लिये अस्पताल लेकर आया। जहां उपचार के दौरान शनिवार-रविवार रात मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भैरवगढ़ थाना एएसआई रामचंद्र व्यास ने बताया कि काजीपुरा में रहने वाले सत्यनारायण पिता गोकुल चंद्रवंशी 40 वर्ष को शनिवार शाम परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी मौत होने पर मामले की सूचना मिली। रविवार सुबह मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सामने आया कि उसने जहरीला पदार्थ केडी पैलेस पर खाया था। हालत बिगड़ने पर पत्नी सीमा का कॉल किया था। भाई विजय उसे उपचार के लिये लाया था। परिजनों के अनुसार सत्यनारायण मकान बनाने का ठेका लेता था। कुछ दिनों से कंट्रक्शन के काम में नुकसान होने पर परेशान चल रहा था। एएसआई व्यास के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही घटनाक्रम स्पष्ट हो पायेगा। बीमारी से परेशान ने लगाई फांसीमाधवनगर थाना क्षेत्र के राजीवनगर में रहने वाले 76 वर्ष के पांचुलाल पिता देवीराम सिसौदिया ने रात में कपड़े सुखाने की रस्सी का फंदा बनाकर दरवाजे के वेंटिलेशन से लटककर फांसी लगा ली। सुबह नींद से नहीं जगाने पर परिजन उन्हे देखने पहुंचे तो फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलने पर एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम मौके पर पहुंचे और शव जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि पांचुलाल लम्बे से समय से बीमार चल रहे थे। उनकी किडनी भी खराब हो चुकी थी। बीमारी के चलते वह काफी परेशान रहते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।