मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र शौक पूरे करने के लिए कर रहे थे लूट की वारदात

 

लसूडिया थाना क्षेत्र के दोनों हैं इनामी बदमाश

इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले चेन लूट की घटना करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपियों से लूट की चेन भी जप्त हुई है। दोनो ही आरोपी लसूड़िया थाना क्षेत्र के कई रुपए के इनामी बदमाश है। नवाबी शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते है।

लसूड़िया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले स्कीम न 114 में चेन लूट की घटनाएं हुई थी, घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक वीडियो – फोटो ग्राफी का काम करता है, तो दूसरा फर्स्ट ईयर का छात्र है। पुलिस की पूछताछ में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है। पूरे मामले में एसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में महिला के साथ चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपियों को देवास से गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है और अपने शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग की घटनाओं अंजाम दिया करते थे। पुलिस पूछताछ में बताया कि इंदौर देवास में 4 चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिसमे से दो चेन बरामद की है। जिसकी 6 लाख रुपए कीमत है।