चोरी के बाद ओएलएक्स पर दिया था बेचने का विज्ञापन सर्विस सेंटर से चुराता था चाबी लगी स्कूटी

उज्जैन। कक्षा 12 वीं तक पढ़ा युवक रैकी करने के बाद सर्विस सेंटर से स्कूटी चोरी करने का काम कर रहा था। चार दिन पहले चोरी हुई स्कूटी के मामले में पुलिस ने कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें दिखाई दिया बदमाश  युवक गोपालपुरा ब्रिज के पास हिरासत में आ गया। उसकी निशानदेही पर सेंटर से चुराई 2 स्कूटी जप्त की गई है। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि 26 जून को देवासरोड नयन तारा शोरूम के सर्विस सेंटर पर सर्विसिंग के लिये स्कूटी चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत थाने पहुंचने पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें एक युवक स्कूटी लेकर जाता दिखाई दिया। जिसकी तलाश शुरू की गई। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि स्कूटी चोरी करने वाला गोपालपुरा ब्रिज के पास पहुंचा है। वह स्कूटी बेचने की फिराक में है। थाना प्रभारी ने तत्काल एसआई सालगराम चौहान को टीम के साथ रवाना किया। जहां चोरी की गई स्कूटी क्रमांक एमपी 13 एफटी 2541 के साथ युवक खड़ा दिखाई दिया। जिसे हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसने चार दिन पहले चोरी की गई स्कूटी के साथ मई माह में शोरूम सर्विस सेंटर से चुराई दूसरी स्कूटी क्रमांक एमपी 13 ई डब्ल्यू 9185 चोरी करना भी कबूल कर लिया। एसआई चौहान ने टीम में शामिल एएसआई संतोष राव, प्रधान आरक्षक सियाराम भदौरिया, आरक्षक अमरनाथ, अविनाश के साथ मिलकर हेलावाड़ी से दूसरी स्कूटी भी जप्त कर ली। बदमाश युवक ने स्कूटी को घर में छुपाकर रखी थी। दो माह में चोरी की गई 2 स्कूटी कीमत 1.65 लाख बरामद होने पर मामले में उसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। पहले गैरेज पर कर चुका था काम
एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश नईम पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी 19 वर्ष हेलावाड़ी का रहने वाला है। 12 वीं तक पढाई करने के बाद उसने फ्रीगंज में कपड़े की दुकान पर काम किया। उसके बाद गैरेज पर काम करने लगा। लेकिन मंहगे शौक पूरे करने के लिये उसने चोरी की वारदात शुरू कर दी। उसे पता था कि शोरूम के सर्विस सेंटर पर सर्विसिंग के बाद गाडियां चाबी लगाकर ही खड़ी कर दी जाती है। जिसे चोरी करना सबसे आसान काम है। चोरी से पहले वह रैकी करता था और मौका मिलते ही चोरी कर निकल जाता था। उसने स्कूटी बेचने के लिये ओएलएक्स पर विज्ञापन भी दे दिया था। उसका मोबाइल जप्त किया गया। जिससे उसने विज्ञापन अपलोड किया था।