बाढ़ से 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 35 मौतें

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

असम में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। 19 जिलों में 6.44 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। बाढ़ में अब तक 35 लोगों की जान गई है। सोमवार को तिनसुकिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

असम और अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं। ब्रह्मपुत्र, सुबनसिरी, दिखौ, दिसांग, बुरहिदिहिंग, जिया-भराली, बेकी और कुशियारा नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है। पिछले 24 घंटों में बाढ़ के पानी से 44 सड़कों, एक पुल और छह बाध क्षतिग्रस्त हो गए। गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं।

You may have missed