दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश क्षेत्र में अब तक 6 इंच से बारिश

शुजालपुर। क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दे दी है और पिछले दो दिनों से शहर सहित अंचलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते लम्बे समय से गर्मी और उमस झेल रहे क्षेत्रवासियों को राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र से गुजरने वाली जमधड़ और नेवज नदी में पानी की जलधारा बहने लगी है। नेवज नदी की अपेक्षा जमधड़ में बहाव अच्छा है। तहसील शुजालपुर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में मंगलवार की सुबह तक 40 एमएम बारिश हुई और 1 जून से अब तक 162 एमएम वर्षा दर्ज हो चुकी है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में आंशिक रूप से बूंदा बांदी हुई। मानसून की आमद के साथ ही नगरवासियों को पेयजल संकट से कुछ हद तक राहत मिली। नदियों में जहां जलधारा दिखने लगी तो भूमिगत जल स्त्रोतों में भी जल स्तर बढ़ गया। नगर पालिका सूत्रों के अनुसार अब पेयजल वितरण के दिवसों में भी कमी लाई जा रही है। नगर पालिका दो दिवस छोडकर तीसरे दिन जल प्रदाय करने का प्रयास कर रही है। बता दे इस वर्ष नेवज नदी में पेयजल समय के पहले खत्म हो जाने के कारण शहरवासियों ने भीषण जल संकट का सामना किया, नागरिक अप्रैल माह से ही पेयजल संकट भोग रहे थे, नगर पालिका टेंकरों के माध्यम से पानी खरीदकर जल प्रदाय कर रही थी, जल स्तर गिर जाने के कारण ग्रीष्मकॉल के दो माह नागरिकों को 10 से 12 दिन छोडकर नलों से पानी मिल पाया था। क्षेत्र में खरीफ फसल की बुआई भी पूर्ण हो गई। अधिकांश क्षेत्र में बोई गई सोयाबीन की फसल अंकुरित होने लगी है और लम्बे समय से खाली पडे खेतों में अब हरियाली दिखने लगी है।

You may have missed