हिरासत में शराबी युवक, पुलिस ने दर्ज किया केस टॉवर चौक पर बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

उज्जैन। टॉवर चौक पर बुधवार शाम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। युवक को बंधक बना लिया गया। उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। शहर के मध्य टॉवर चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। शाम को प्रतिमा स्थल पर एक युवक पहुंचा और सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़ने के बाद आरी से बाबा साहेब का चश्मा काटने लगा। युवक को प्रतिमा क्षतिग्रस्त करते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होने युवक को पकड़ लिया और बंधक बनाने के बाद मारपीट शुरू कर दी, उसे जमकर ताल-घूंसे मारे गये। युवक नशे की हालत में था। बाबा साहेब से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं को खबर लगी तो सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हो गये। मामले की जानकारी लगने पर माधवनगर टीआई राकेश भारती टीम के साथ मौके पर पहुंच गये थे। युवक को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। जहां प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना नाम ललित होना बताया है। वहीं बरगलाने का काम कर रहा था, नाम भी बदल रहा था। टीआई के अनुसार मामले में बाबा साहेब से जुड़े संगठन के कार्यकर्ता रामसिंह सोलंकी ने शिकायती आवेदन दिया है।  युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जिससे पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा है। बरसते पानी में अजाक्स संगठन ने दिया धरना बाबा साहेब की प्रतिमा से हुई छेड़छाड़ और चश्मा तोड़े जाने पर अजाक्स संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हो गये थे। उन्होने बरसते पानी में टॉवर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। संगठन का कहना था कि पहले भी प्रतिमा स्थल के आसपास सुरक्षा की मांग नगर निगम से की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिये कहा गया था, लेकिन अब तक नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया। बाबा साहेब की प्रतिमा को जल्द ठीक नहीं कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
महापौर पहुंचे टॉवर चौक, बुलाई टीम
अम्बेडकर प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ की जानकारी लगते ही महापौर मुकेश टटवाल टॉवर चौक पहुंच गये थे। उन्होने तत्काल प्रतिमा स्थल के आसपास फैल अतिक्रमण को हटाने के लिये निगम की टीम को बुला लिया। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं को सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिये सुरक्षा गार्ड की तैनाती का आश्वासन दिया। महापौर का कहना था कि पहले से एक कैमरा लगा है, दूसरा कैमरा जल्द लगवा दिया जाएगा। क्षतिग्रस्त प्रतिमा को सुधरवाने के लिये कहा गया है। रात में ही काम पूरा करा लिया जायेगा।