बाबा साहेब के अनुयायियों ने ब्रिज पर किया चक्काजाम -क्षतिग्रस्त प्रतिमा नई लगाने की रखी मांग

उज्जैन। टॉवर चौक पर युवक द्वारा बुधवार को बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर बाबा साहेब से जुड़े अनुयायियों में आक्रोश था। गुरूवार को भीमा आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फ्रीगंज ब्रिज पर चक्काजाम किया और नई प्रतिमा लगाने की मांग रखी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया और नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया। गुरूवार शाम को भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी और बाबा साहेब अम्बेडकर से जुड़े अनुयायी एकत्रित हुए और फ्रीगंज ब्रिज पर चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ता ब्रिज के बीच में नीला ध्वज लहराते हुए बैठ गये और नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि बाबा साहेब की नई प्रतिमा लगाई जाये। बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद प्रतिमा का ठीक कराने की बात कहीं गई थी, लेकिन अब तक प्रतिमा को ठीक नहीं किया गया है। ब्रिज पर चक्काजाम करने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। मामले की जानकारी लगते ही माधवनगर, देवासगेट पुलिस पहुंच गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने चक्काजाम कर रहे कार्यकर्ताओं से चर्चा कर नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया। बाबा साहेब के अनुयायी प्रकाश चौहान का कहना था कि बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया था और नई मूर्ति स्थापित करने के लिये लिखित में देने की बात कहीं थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते चक्काजाम किया गया। अब अधिकारियों ने 2 माह में नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि बुधवार को एक युवक नशे की हालत में अम्बेडकर प्रतिमा तक पहुंचा था और चश्मा तोड़ दिया था। लोगों ने युवक को बंधक बना लिया था और जमकर मारपीट की थी। माधवनगर पुलिस अजाक्स के पदाधिकारी राम सोलंकी की शिकायत पर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था।