स्कूलों बसों में इमरजेंसी गेट पर लगी मिली सीट

उज्जैन। शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होने के बाद आरटीओ की टीम स्कूल बसों और वाहनों की जांच का अभियान चला रही है। गुरूवार को जांच में स्कूल बसों के इमरजेंसी गेट पर सीट लगी होना सामने आई। आरटीओ की टीम ने जुर्माना वूसल किया है। टीम ने अन्य वाहनों की जांच भी की, जिसमें एक बस ओव्हर लोड होना पाई गई। आरटीओ के उड़न दस्ते ने बुधवार से स्कूल बसों और वाहनों की चैकिंग का अभियान शुरू किया था। दूसरे दिन गुरूवार को भी आरटीओ की टीम स्कूलों में पहुंची और बसों की जांच की। स्कूल बसों में इमजरेंसी गेट के पास सीट लगी होना पाई गई। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर टीम द्वारा बसों के गेट पर लगी सीट को निकलवाया और जुर्माना वसूली किया। आरटीओ स्टोनों अजय पंड्या ने बताया कि जांच के दौरान निर्मला कांवेन्ट स्कूल से 27 हजार 500, ज्ञान सागर स्कूल से 62 हजार 500 का राजस्व वसूल किया गया है। जांच अभियान के दौरान अन्य वाहनों की जांच भी की गई थी। इस दौरान जय महाकाल यात्री बस ओवरलोड होना पाई गई। जिसके चलते बस मालिक के खिलाफ 15 हजार रूपये जुर्माने की कार्रवाई की गई। अन्य वाहनों से 2 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।