मोरवाल ने तहसील परिसर की दुकानें यथास्थित रहने की मांग रखी

बड़नगर। तहसील परिसर में संचालित फोटोकापी, स्टाम्प वेंडर, चाय की दुकानें, एडवोकेट चैम्बर हटाने के लिए तहसीलदार द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।
जिसके परिपेक्ष में गुरुवार को पूर्व विधायक मुरली मोरवाल ने मौके पर पहुंच कर दुकान संचालकों से चर्चा की साथ ही उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह से मोबाइल पर चर्चा कर तहसील परिसर में लग रही दुकानों को नहीं हटाने व यथास्थिति रखने की बात कही साथ ही बताया कि इन दुकानों के कारण आवागमन में कोई परेशानी नहीं होती है । इस अवसर पर मोरवाल के साथ दुकान संचालकों ने भी अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया से अनुविभागीय कार्यालय में मुलाकात कर दुकानें यथास्थिति में लगी रहने एवं कार्यवाही को स्थगित करने की मांग रखी, जिस पर अधिकारियों ने यथास्थिति रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र यादव, रामलाल माली, एडवोकेट अरुण कुमार शर्मा, महेश विजयवर्गीय, करण राठौर, नीलेश शर्मा, पूर्व पार्षद पति दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में दुकान संचालक उपस्थित थे। जानकारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने दी।