मह्राकालल दर्शन कराकर परिजनों से मिलवाया

उज्जैन। रायसेन की 65 वर्षीय वृद्धा काशीबाई पति नारायणसिंह देशवाल अपने भतीजे आकाश और परिजन बैजनाथ के साथ महाकाल दर्शन करने आई थी। भीड़ अधिक होने पर परिजनों से बिछुड़ गई। मामले की जानकारी एएसआई चंद्रभानसिंह को मिली तो वह वृद्धा को थाने लेकर आये। परिजनों से बिछड़ने के गम में काशीबाई की आंखों में आंसू आ गये थे। एएसआई ने सांत्वना दी और जलपान कराने के बाद रासयेन पुलिस कंट्रोलरूम से संपर्क कर वृद्धा के गांव निनोन में चौकीदार का मोबाइल नबंर प्राप्त किया। चौकीदार से संपर्क कर परिजनों से चर्चा की गई और वृद्धा के साथ आये भतीजे के मोबाइल नंबंर प्राप्त किये। जिन्हे थाने बुलाया गया। भतीजे और परिजनों के थाने आने से पहले एएसआई ने वृद्धा  को महाकाल मंदिर ले जाकर दर्शन भी कराये। उसके बाद भतीजों के साथ रवाना ्िरकया। परिजनों से मिलने और बाबा के दर्शन होने पर काशीबाई ने उज्जैन पुलिस का आभार माना और एएसआई को लम्बी उम्र की आशीष दी।