ट्रेजरी में जमा कराये जाएगें 15 करोड़ रूपये
उज्जैन। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े आॅनलाइन सट्टा गेमिंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पंजाब, राजस्थान, नीमच के 9 पंटरों के साथ मुसद्दीपुरा में रहने वाले सट्टाकिंग पियुष चौपड़ा को गिरफ्तार किया था। पियुष के घर से 11 बेग में भरे 15 करोड़ रूपये नगद, विदेशी करंसी के साथ 41 मोबाइल, 19 लेपटॉप जप्त किये थे। सभी आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ पूरी होने पर उन्हे केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दियाग गया था। 15 करोड़ केश नीलगंगा थाना पुलिस की कस्टडी में रखा गया है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से एक-चार का गार्ड भी तैनात है। अब पुलिस अपनी कस्टडी में रखे केश को ट्रेजरी विभाग में जमा करने की तैयारी कर रही है। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि सोमवार तक ट्रेजरी विभाग से पत्राचार कर 15 करोड़ की राशि उनके सुपुर्द कर दी जायेगी। जो राजकोष में जमा होगी।