वीडियो बनाकर पैसे मांगने का झूठा आरोप लगाने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
उज्जैन। एक शिक्षक को वीडियो बनाकर पैसे मांगने का झूठा आरोप लगाना उस समय महंगा पड़ गया जब उसकी सच्चाई सामने आई। पुलिस ने विद्युत वितरण कंपनी के पानबिहार वितरण केन्द्र में पदस्थ जेई के नाम से रिश्वत मांगने का झूठा वीडियो वायरल करने वाले शिक्षक और एक अन्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में एक शिक्षक को बिजली कंपनी के जेई की झूठी शिकायत करना महंगा पड़ गया। मामले में शिक्षक ने खेत में मीटर लगाने से नाराज होकर जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया। उसने अपने मजदूरों से झूठा वीडियो बनवाया और इसे वायरल कर दिया। मामले में पानबिहार पुलिस ने शिक्षक और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जाता है कि पानबिहार विद्युत वितरण केंद्र के जेई अनिल कुमार चौधरी पर पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को इसकी जांच करने के निर्देश दिए थे । इस पर अधिकारियों ने वीडियो में आरोप लगा रहे युवक तेजूलाल को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के दौरान तेजू लाल ने बताया कि पान बिहार निवासी अध्यापक निजामुद्दीन के खेत पर स्थित कुएं व ट्यूबवेल पर स्थायी कनेक्शन लगाने के लिए विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षक निजामुद्दीन से मीटर लगाने के लिए कहा तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने वहां मीटर लगा दिया। इससे नाराज होकर टीचर निजामुद्दीन ने षड्यंत्र रचते हुए अपने खेत पर काम कर रहे मजदूरों का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कनिष्ठ यंत्री पर 50,000 रुपये मांगने का झूठा आरोप लगाया था। इसके संबंध में जेई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित पुलिस थाना प्रभारी जयंत डामोर से शिकायत की। अधिकारियों ने इस मामले में शीघ्र ही दोषी व्यक्तियों सहित षड्यंत्र रचने वाले शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 126,135 में प्रकरण बनाया है।