केरल में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के चलते मारे 310 सूअर
नई दिल्ली। केरल में केंद्र सरकार ने अफ्रÞीकी स्वाइन फ्लू के प्रकोप के चलते त्रिशुर जिले में लगभग 310 सुअरों को जान से मार दिया गया ।केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से ये कार्रवाई की गई।केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बयान में कहा है की ,’ इस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सुअरों को मारने के लिए व्यवस्था की गई थी। यह देश में एएसएफ से निपटने के क्रम में नवीनतम घटना है, जो पहली बार मई 2020 में पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश में सामने आया था। तब से, यह बीमारी देश भर के लगभग 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गई है।