अति प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर पर रथ यात्रा महोत्सव संपन्न
बड़नगर। डायवर्सन रोड पर स्थित नगर में एकमात्र अति प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर में पूजन अर्चन का आयोजन रखा गया। उसके अंतर्गत सुबह 9:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी का अभिषेक प्रारंभ किया और 11:00 बजे राजभोग आरती दर्शन संपन्न हुई। आरती में सभी भक्तो ने हाथ जोड़कर कहा कि नीलाचल में निवास करने वाले नित्य परमात्मा, भैया बलभद्र एवं दीदी सुभद्रा सहित श्री जगन्नाथ भगवान को हम प्रणाम करते हैं।जगत के आनन्द के मूल एवं अपने आश्रित जनों की आर्त स्थिति हरने वाले, नीलाचल निवासी श्री जगन्नाथ भगवान को हम प्रणाम करते हैं।रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत दिनभर प्रसादी वितरण होती रही साथ ही रात्रि में भगवान जगन्नाथ जी का आकर्षक श्रृंगार और महाप्रसाद जी का आयोजन सभी भक्त के सहयोग से रखा गया। इस अवसर पर पुजारी विवेक शास्त्री ने विधिवत पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ सामाजिक सेवा संस्थान के सदस्य सतीश गेहलोद,विनोद शास्त्री विवेक शास्त्री, कमलेश शास्त्री, अजय झाला, प्रवीण भाटी, रमेश बड़ोदिया, पृथ्वीराज गेहलोद आदि उपस्थित थे।