7 हजार एकड़ जंगल काटकर फसल उगाई, वन विभाग ने ट्रैक्टर चलाकर रौंदी

 400 पुलिस जवान के साथ पहुंची टीम

दैनिक अवन्तिका खंडवा

खंडवा में वन विभाग ने जंगल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम जंगल की 7 हजार एकड़ जमीन पर उगाई गई सोयाबीन और मक्का की फसल को हटाने की कार्रवाई कर रही है। ये फसल जंगल पर कब्जा करने वाले माफिया ने उगाई थी।

सोमवार सुबह करीब 8 बजे से वन विभाग की टीम नाहरमाल सेक्टर के जंगल पहुंची और वहां अवैध रूप से उगाई गई फसलों पर जेसीबी चलवाई। मौके पर राजस्व और पुलिस अफसरों के साथ 400 जवानों का फोर्स भी तैनात रहा। कब्जा हटा रही टीम को बारिश की वजह से दिक्कत भी आ रही है।