ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के प्रयास- उज्जैन जिले के ग्रामीण युवा करेंगे सरकारी योजनाओं की गिरदावरी
उज्जैन। अब उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी सरकारी योजनाओं की गिरदावरी करेंगे। अर्थात युवाओं से सर्वे का काम काया जाएगा। दरअसल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने का प्रयास कर रही है इसलिए न केवल प्रदेश बल्कि उज्जैन अंचल में भी ग्रामीण इलाकों के युवाओं को लाभ मिलने वाला है।
ताकि फसलों की सही गिरदावरी हो सके
सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद सहित बहुत सी सरकारी योजनाओं में फसलों की गिरदावरी की जाती है। इस काम के लिए अब राज्य सरकार ग्रामीण युवाओं को जोड़ना चाहती है, ताकि फसलों की सही गिरदावरी हो सके और योजना में और पारदर्शिता आए ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार फसलों की गिरदावरी के लिए अब युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवाओं से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो भी पढ़े-लिखे युवा इस काम को करना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फसलों की मध्यप्रदेश भू अभिलेख नियमावली के मुताबिक फसल गिरदावरी का काम साल में तीन बार किया जाता है। पहला खरीफ फसल सीजन में, दूसरा जायद फसल सीजन में और तीसरा रबी खेतों के रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के लिए युवाओं को प्रति खसरा आठ रुपये दिए जाएंगे। नई व्यवस्था के तहत गांव के कुछ युवाओं को ही पटवारी की जगह खेतों की गिरदावरी कराने के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित युवक ही मोबाइल एप की मदद से गिरदावरी का काम पूरा करेंगे। इससे किसानों की फसल का सही रिकॉर्ड किसान चढ़वा सकेंगे।