लोकसभा चुनाव के बाद पहला उपचुनाव, 7 राज्यों की 13 सीटों पर वोटिंग जारी
नई दिल्ली।
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें पंजाब, हिमाचल, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। पंजाब की जालंधर वेस्ट और बिहार की रूपौली सीट का मुकाबला रोचक माना जा रहा है। नीचे देखिए मतदान के वीडियो। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पहला मौका है, जब चुनावी मैदान में एनडीए और इंडी गठबंधन का आमना-सामना हो रहा है।
मतगणना 13 जुलाई को होगी। परिणाम का असर राष्ट्रीय स्तर पर असर देखने को मिल सकता है। यह चुनाव हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन चुनाव है। एक तरफ पूरी सरकारी मशीनरी और खुद सीएम थे। दूसरी ओर, मैं खड़ा था। लड़ाई कठिन है। उन्होंने प्रशासन का इस्तेमाल किया, जबकि हमने मुद्दों पर बात की। सरकार ने लोगों पर हावी होने और उन्हें डराने की कोशिश करके हमारा आधा काम आसान कर दिया। हिमाचल को जल्द ही नया सीएम मिलेगा। – होशियार सिंह, देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार