20 तथाकथित बाबाओं को ब्लैक लिस्ट करेगा अखाड़ा परिषद

नई दिल्ली। हाथरस कांड के बाद कई प्रकार के एक्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी तरह का एक्शन अब ढोंगी बाबाओं के खिलाफ देखने को मिलेगा। दरअसल 20 ढोंगी बाबाओं को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में 13 अखाड़ों के बीच सहमति बन चुकी है। कुंभ मेला प्रशासन के साथ 18 जुलाई को होने जा रही बैठक में अखाड़ा परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। 2025 में संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है। हाथरस की घटना के बाद अखाड़ा परिषद ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अखाड़ा परिषद का कहना है कि फर्जी बाबाओं के कारण संत समाज बदनाम हो रहा है।