धरती हमारी माँ है, पौधारोपण कर सभी करें इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर

रुनिजा। धरती हमारी माता है और पौधा लगाकर हम इसकी सेवा कर रहे हैं। यह कार्य प्रत्येक व्यक्ति को मनोभाव के साथ करना चाहिए। पौधा लगाने के साथ महत्वपूर्ण यह भी है की हम उसे बड़ा करने के लिए अपने बच्चे भी भांति उसकी देखभाल करे। उक्त विचार विधिक सेवा प्राधिकरण बड़नगर की ओर से न्यायाधीश उत्कर्ष दिवाकर ने ग्राम पंचायत सुन्दराबाद द्वारा आयोजित “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के तहत चौपाटी से गांव तक व गांव के अन्य स्थान पर 1000 पौधों के रोपण कार्यक्रम समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
आपने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति ने आॅक्सीजन की कमी को महसूस किया है। पौधे लगाकर आप और हम धरती को हरा भरा कर पुण्य कार्य भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि सुंदराबाद में पहले भी पौधारोपण कार्यक्रम हो चुका है। सभी पौधे आज वृक्ष बन रहै है।आज सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जा रहा है। यह भी भविष्य में वृक्ष बनेंगे ऐसी पूरी उम्मीद है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल ने कहा कि सरकारी स्तर पर पौधारोपण अभियान अवश्य चल रहा है लेकिन यह सफल आमजन के सहयोग से ही हो पाएगा। प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करें और जो पौधे रोपे गए हैं उनकी देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाएं। पौधरोपण करते हुए अपना फोटो वायु दूत एप भी सभी आवश्यक रूप से लोड करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा ने कहा कि पौधा लगने से सिर्फ पर्यावरण ही नहीं सुधरेगा बल्कि जल स्तर भी बढ़ेगा और इससे सभी को लाभ प्राप्त होगा।
माकड़ोन। एक पौधा मां के नाम पौधारोपण अभियान 2024 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्धिकरण के लिए सरस्वती शिशु मंदिर परिवार माकड़ोन में पौधारोपण का कार्य किया गया। जिसमें कैलाश ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी तराना कालू सिंह चौहान नीरज उज्जैनी व जितेंद्र सिंह चौहान वनरक्षक वन विभाग की पूरी टीम तथा शिशु मंदिर संचालक सर्वहारा शिक्षा समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह बढ़िया उपाध्यक्ष हुकम सिंह पटेल वरिष्ठजन प्रकाशचंद्र जैन, श्याम कारपेंटर, मोहनलाल सोनी तथा संस्था प्राचार्य जगदीश चंद्र सुखवाल ,पाली प्रमुख लीला सुखवाल, ताराचंद चौहान एवं भैया बहिन, आचार्य परिवार ने मिलकर निम, पीपल , कदंब,जामुन आदि पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने वन विभाग की पुरी टीम का आभार मानकर उन्हें धन्यवाद दिया। जानकारी देव प्रजापति ने दी।
कानड़। शासन निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत दिनांक 11 जुलाई गुरुवार को नगर परिषद कानड़ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद कानड़ को 10,000 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि आम जन के सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवसिंह चौहान और उपस्तिथ अतिथियों द्वारा नगर परिषद के गार्डन में पौधारोपण कर लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए लक्ष्य हासिल करने की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़ हमारे जीवन में कितने जरूरी होते हैं इस विषय में जानकारी दी गई एवं वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण को बचाने की शपथ ली गई। साथ ही अभियान के अंतर्गत जन-जन को पर्यावरण संरक्षण में जोड़ने का प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।गया नगर परिषद द्वारा आयोजित की गई बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी, नप. उपाध्यक्ष राजेश डीलर , पार्षद ओम पालीवाल, दरबार आर्य, बनेसिंह चौहान, बाबूलाल सूर्यवंशी,प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर, यशवंत जाधव,प्रेम सिंह झाला, जीवन बीजापारी, जगदीशचंद्र मारू शिक्षक, दीपक सेन शिक्षक, महिला एवं बाल विकास से श्यामा व्यास सुपरवाइजर, संगीता तोमर, साथ ही निकाय के कर्मचारी संदीप बैरागी सहायक राजस्व निरीक्षक, प्रकाश कोरवे, अमित पटवाल उपयंत्री, अंकित शर्मा, अशोक कुमार पाठक, किशोर सोनी, बालकृष्ण पाटीदार, पंकज माली, हाशिम हुसैन, शुभम भारती, आनंद कुमार सोनी, तूफान सिंह सौंधिया, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
महिदपुर। जिला सहकारी बैंक महिदपुर के शाखा प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण श्री नीरज शर्मा शाखा प्रबंधक प्रकाश शर्मा अकाउंटेंट भेरूलाल गहलोत पर्यवेक्षक गुमान सिंह पवार किशोर मेहर मानक लाल शर्मा ,कांतिलाल मीणा बनेसिंह पवार गौरव परमार सुधीर सोलंकी संदीप शर्मा,संतोष सिंनदल आदि उपस्थित थे सभी ने वृक्षारोपण के पश्चात रखरखाव हेतु शपथ ली
सुसनेर
मनरेगा योजना के अन्तर्गत समीसपस्थ ग्राम पंचायत मेना मे ग्रीड के सामने स्थित शासकीय भुमि पर 1000 पौधों का रोपण किया जावेगा उक्त स्थल का निरिक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मिलन ढोके व मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी राजेश साख्य , सरपंच भेरूसिह ने किया।