गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया

सुसनेर। समीपस्थ ग्राम पंचायत छापरिया एवं आमला नानकार के ग्रामा वासियो ने सामूहिक रूप से गा्रम की गोचर भुमि से अतिक्रमण हटाने के लिये ज्ञापन दिया। जनपद पंचायत के अन्तर्गत लगने वाले लगभग 30 से अधिक ग्राम पंचायतो मे राज्य शासन के द्वार गो शालाओ का निर्माण किया गया है। जिसमें से अनेक गो शालाएं पूर्व में संचालित हो चुकी है तथा कुछ गो शालाऐ इसी वित्तिय वर्ष से शुरू की गई है। जिन्हें ग्राम पंचायत स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित की जा रही हे। वही अनेक ग्रामों में गो चर की भुमि पर अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे है ग्रामीण जन गोचर भूमि को गायों के लिये सुरक्षित करने की माग भी कर रहे परन्तु शासकीय स्तर पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। इसी क्रम मे आज बुधवार को ग्राम पंचायत छापरिया व आमला नानकार के ग्रामीणो ने तहसीलदार विजय सेनानी को ज्ञापन सोपकर गोचर भुमि का अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। इस अवसर पर नारायण सिंह, रामचन्द्र, ईश्वरसिह, भगवान सिह सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद थे।

You may have missed